logo

JSSC-CGL परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर ट्वीटर पर अभियान चला रहे छात्र

twit1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर उठा विवाद दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आज छात्रों द्वारा ट्वीटर पर अभियान चलाया जा रहा है। अभ्यर्थी #cancel_jssc_cgl टैग के साथ परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल अभ्यर्थियों का आरोप है कि इस बार भी पेपर लीक हो गया था। इसके साथ ही कई ऐसे प्रश्न थे जो रिपीट किया गया है। छात्रों के द्वारा शनिवार को राज्य भर के अलग-अलग जिले में मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। आज ट्वीटर अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को सभी जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन सह उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जाएगा। बता दें कि 21 और 22 सितंबर 2024 को यह परीक्षा हुई थी। जिसके बाद से छात्र परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। 

Tags - JSSC CGL CGL Exam Jharkhand CGL Exam Cancelled JSSC Exam Cancelled