द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के बरवाडीह में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को फूड प्वॉइजनिंग होने का मामला सामने आया है। विद्यालय की 61 छात्राएं शनिवार को खिचड़ी खाने के बाद बीमार हो गईं। बरवाडीह सीएचसी में इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि खिचड़ी में छिपकली गिरने की आशंका है। मामले की जांच जारी है। घटना को लेकर स्कूल की वार्डन संगीता कुमारी को फोन किया गया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं डीईओ प्रिंस कुमार ने कहा है कि मामले कि विस्तृत जानकारी ली जा रही है। जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में स्कूल की शिक्षिका रूबी कुमारी ने बताया कि कक्षा 6 से 11 की तक की छात्राओं ने शनिवार की दोपहर खिचड़ी, चोखा और पापड़ खाया था। इसके कुछ देर बाद 61 से अधिक बच्चियों की तबीयत खराब हो गयी। छात्राऐं चक्कर, पेट दर्द और गले में खुजली की शिकायत करने लगीं। इसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के बाद उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार आया। वहीं डॉक्टर ने खाने में छिपकली गिरने की आशंका जताई है, जिसकी वजह से सभी को फूड प्वॉइजनिंग हो गया है।