logo

झारखंड कांग्रेस : कल होगी चुनाव समिति की बैठक, लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों पर मंथन की चर्चा 

congress111.jpg

रांची 
झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) की चुनाव समिति (Election Committee) की बैठक कल प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर में होगी। इसमें लोकसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हो सकती है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर उपस्थित रहेंगे। वहीं, बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर करेंगे। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि बैठक को लेकर अभी से कयासों का बाजार गर्म है। बैठक में लोकसभा के संभावित नामों पर चर्चा हो सकती है। लोकसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारों को चयन के लिए इसे पहला चरण माना जा रहा है। वहीं, बैठक में चंपाई सोरेन सरकार और राज्य के मौजूदा सियासी परिदृश्य पर भी चर्चा होगी। 

झारखंड सरकार कैबिनेट की बैठक भी होगी कल 

बता दें कि कल ही यानी 12 फरवरी को झारखंड सरकार कैबिनेट की बैठक भी होने वाली है। यह बैठक दिन के चार बजे से होगी। इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि चंपाई सोरेन सरकार की यह दूसरी कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। चंपाई सोरेन जब से सीएम बने हैं वह एक के बाद एक अलग-अलग विभाग के साथ बैठक कर रहे हैं। सीएम बनने के बाद वे राज्य के कई हिस्सों का दौरा भी कर चुके हैं।