द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के जामताड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां स्थानीय पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बता दें, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक चोर गिरोह का एक अपराधी चोरी की हुई बाइक की खरीद-बिक्री करने चित्रा की ओर से जामताड़ा की तरफ आ रहा है। छापेमारी में मिली चोरी हुई बाइक
सूचना का सत्यापन और बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए जामताड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुरी के नेतृत्त्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। इस टीम में सह थाना प्रभारी राजेश मंडल, हीरा ठाकुर, लाल बाबू और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। वहीं, छापेमारी के दौरान पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के अपराधी के पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थानाक्षेत्र के ऊपर भिठरा निवासी 48 वर्षीय शहाबुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है।
जानकारी हो, इस मामले में जामताड़ा थाना काण्ड संख्या- 210/2024, दिनांक- 28.10.2024, धारा 317 (4) BNS अंकित कर अनुसंधान और अन्य गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध छापेमारी किया जा रहा है।