द फॉलोअप डेस्क
धनबाद से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, बोरमो विधायक अनूप सिंह मौजूद रहे। बता दें कि धनबाद में 25 मई को मतदान होना है। यहां अनुपमा सिंह का सीधा मुकाबला बाघमारा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो से होगा। गौरतलब है कि अनुपमा सिंह ने इस लोकसभा चुनाव से ही राजनीति में एंट्री की है। इससे पहले उनका राजनीति से सीधे तौर पर कोई ताल्लुक नहीं रहा है।
सभा को करेंगी संबोधित
नामांकन दाखिल करने के बाद अनुपमा सिंह रैली करेंगी। इसके बाद धनबाद स्थित गोल्फ ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई मंत्री व नेता होंगे शामिल होंगे।
नामांकन से पहले लिया भगवान का आशीर्वाद
गौरतलब है कि नामांकन दाखिल करने से पहले अनुपमा सिंह पति सह बोरमो विधायक अनुप सिंह के साथ मंदिर गई। जहां उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। बता दें कि अनुपमा सिंह का सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो से होने जा रहा है। ढुल्लू महतो ने 30 अप्रैल को ही नामांकन दाखिल कर दिया। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह लगातार धनबाद लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर रहीं हैं। लोगों से मिल कर उनकी परेशानियों को जान रही है। बता दें कि धनबाद लोकसभी सीट पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86