logo

Ranchi : CBI की छापेमारी में रांची के इस हवाला कारोबारी के पास मिला 57 लाख रुपया

CBI.jpg

रांची: 

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीबीआई ने फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट कका उल्लंघन करने वाली एनजीओ के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान रांची में हवाला कारोबारी के ठिकाने से 57 लाख रुपये नकद राशि जब्त की गई। हवाला कारोबारी विमल तेवरिया के रांची स्थित कुसुम विहार (मोरहाबादी) और एनजीओ सृजन के ठिकानों पर छापा पड़ा।

फॉरेन कंट्रीब्यूएशन एक्ट के उल्लंघन पर कार्रवाई
गौरतलब है कि फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट का उल्लंघन करने वाली एनजीओ के खिलाफ बड़ी कार्ररवाई करते हुए सीबीआई ने देशव्यापी छापेमारी में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान अलग-अलग ठिकानों से कुल 3.21 करोड़ रुपये भी जब्त किए गये हैं। रांची में सीबीआई की टीम ने हवाला कारोबारी विमल तेवरिया के 3 ठिकानों पर छापेमारी की। कारोबारी के पास से कुल 57 लाख रुपये नगद जब्त किए गये। 

रांची और हजारीबाग स्थित कार्यालय में छापेमारी
गौरतलब है कि सीबीआई टीम ने एनजीओ सृजन फाउंडेशन के रांची और हजारीबाग स्थित कार्यालय में छापेमारी की गई। कहा जा रहा है कि हवाला कारोबारी का रिश्ता राजस्थान से है। घर में कपड़ों की थैली में सारा पैसा रखा हुआ था। रांची से बाहर होने की वजह से हवाला कारोबारी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।