logo

चक्रवाती तूफान दाना का असर हुआ खत्म, अब झारखंड में साफ होगा मौसम

ेोोि1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में चक्रवाती तूफान दाना का असर खत्म हो गया है। अब मौसम धीरे-धीरे साफ हो जाएगा। 28 अक्टूबर को भी बारिश के आसार हैं। 31 अक्टूबर तक राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। एक नवंबर से मौसम साफ होने का अनुमान है। मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 28 अक्टूबर को राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 31 अक्टूबर तक बारिश के आसार हैं। इसके बाद मौसम साफ हो सकता है। 


एक नवंबर से हो सकता है मौसम साफ
एक नवंबर से मौसम साफ होने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। चक्रवाती तूफान दाना का असर शनिवार को सबसे अधिक असर संताल परगना में रहा। इस कारण वहां कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। जामताड़ा में 40 मिमी, पुटकी में 38 मिमी, महारो में 32 मिमी, पंचेत में 31 तथा नाला में 30 मिमी के आसपास बारिश हुई। 
 

Tags - Jharkhand Storm Cyclonic Storm Impact of Dana Impact of Storm Dana Bay of Bengal