logo

रांची : बरसुडी गौरव पुरस्कार से सम्मानित होंगे वरिष्ठ पत्रकार अजय कुकरेती

SAMMAN.jpg

द फॉलोअप डेस्क    

रांची के वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व क्रिकेटर और अंपायर अजय कुकरेती को आगमी जून माह में बरसुड़ी गौरव पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसे लेकर बरसूडी भाई भयात विकास समिति ने उन्हें रांची में आमंत्रण पत्र सौंपा है। यह सम्मान उन्हें उनके पैतृक गांव उत्तराखंड में 3 और 4 जून को होने वाले वार्षिक स्नेह मिलन में दिया जाएगा।  समिति ने इस पुरस्कार के लिए उनके द्वारा अध्ययन एवं पत्रकारिता क्षेत्र में दिए गए योगदान को देखते चयन किया है। बता दें कि अजय कुकरेती ने पिछले साल रांची विश्वविद्यालय की जनसंचार स्नातकोत्तर की परीक्षा में लगभग 90 फीसदी अंक लेकर रिकॉर्ड कायम किया था। साथ ही वह उससे 32 साल पहले जनसंचार की स्नातक परीक्षा के भी टॉपर रहे थे जिसके लिए उनको गौरव सम्मान दिया जा रहा है। वहीं, समिति ने कहा कि आपका चयन होने पर हमें गर्व है।

यह भी पढ़ें: जनता भी इस लोकतंत्र की हत्यारी सरकार से उब चुकी है, इसलिए सत्याग्रह में कर रही हमारा समर्थनः अविनाश पांडेय

 वर्ष 2021-22 में ऑनलाइन बैठक में लिया गया फैसला

दरअसल, बरसूडी भाई भयात विकास समिति का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह जून माह के प्रथम सप्ताह में होना है। कार्यक्रम को लेकर समिति की वर्ष 2021-22 में ऑनलाइन बैठक हुई थी। जिसमें में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया था कि गांव के मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन सम्मान के अतिरिक्त किसी भी क्षेत्र में गांव के गौरव वृद्धि में योगदान करने वाले महिला या पुरूषों को क्रमिक रूप से चयनित कर बरसूडी गौरव सम्मान प्रदान किया जाए। वहीं, वर्ष 2022 की शुरुआत से इस श्रृंखला में वर्ष 2023 के लिए सर्वसम्मति से बरसूड़ी गौरव पुरस्कार के लिए अजय कुकरेती का चयन किया गया।  

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT