द फॉलोअप डेस्कः
कांग्रेस पार्टी की जय भारत सत्याग्रह आज साहिबगंज और पाकुड़ में आयोजित हुई। सभा को संबोधित करते हुए झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि जयभारत कार्यक्रम में जनता का सीधा जुड़ाव इस बात का सबूत है कि अब जनता भी इस लोकतंत्र की हत्यारी सरकार से उब चुकी है। सत्याग्रह ही एक सशक्त माध्यम है जिससे इस षडयंत्रकारी सरकार से लड़ाई लड़ी जा सकती है। राहुल गांधी की सदस्यता षडयंत्र रच कर रद्द किया गया। जिसे महंगाई देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बैंक घोटाले, अडाणी के साथ प्रधानमंत्री के संबंधों की मांग जोर न पकड़े लेकिन हम इस मामले को लेकर हमेशा जनता के बीच रहेंगे। अपनी राजनीतिक लाभ के लिए लोकतंत्र और संविधान को खतरे में डाला जा रहा है, देश में अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। लोगों को बांटा जा रहा है। केन्द्र सरकार के हर नेता कार्यकर्ता इस कदर घमंड में चूर हैं अपने बयानों से गरिमा को भी तार-तार करने से चूक नहीं रहे हैं।
हम ना कभी डरे थे ना कभी डरेंगे
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रतिशोध की राजनीति में धधकते हुए प्रधानमंत्री और उनके सरकार न कांग्रेस को और न ही प्रजातंत्र को डरा पायी है और न ही डरा पायेगी। राहुल गांधी अपने लिए नहीं बल्कि देश में आपसी भाईचारा बनी रहे, निम्नवर्गीय, मध्यमवर्गीय परिवार, किसान, मजदूर के चेहरे पर मुस्कुराहट हो, उनका पेट खाली न रहे इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं और इसलिए भाजपा तिलमिला उठी और राहुल गांधी की सदस्यता रदद कर दी गई। लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म इसलिए की गई कि उन्होंने प्रधानमंत्री की दुखती नस पर हाथ डाल दिया। उन्होंने अडाणी मोदी के गठबंधन पर आवाज उठायी। राहुल गांधी ने एलआईसी और एसबीआई के डूबने का कारण प्रधानमंत्री से पूंछा।