logo

हजारीबाग सदर अंचल का कर्मचारी 4 हजार घूस लेते गिरफ्तार

दप्ोी1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने 4000 घूस लेते सदर अंचल कर्मचारी सह उप निरीक्षक ओहदार तिर्की को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।दरअसल अर्जुन प्रसाद मेहता ने इम मामले को लेकर आवेदन दिया था कि परमानंद शर्मा उनके मित्र हैं। उनका हजारीबाग में मौजा हुरहुरू में एक जमीन है। परमानंद शर्मा उस जमीन की देखरेख एवं कागजात अद्दतन रखने के लिए शपथ पत्र द्वारा इनको सौंपं है। परमानंद शर्मा उक्त जमीन की एलपीसी निर्गत करने के लिए सदर अंचल हजारीबाग के कर्मचारी ओहदर तिर्की को आवेदन दिया था।

28 जून को उक्त जमीन का एलपीसी करने के लिए जब वह उनसे मिले तो ओहदार तिर्की ने 15000 रिश्वत की मांग की। बहुत विनती करने पर बोले 10000 से काम नहीं लगेगा। यह रिश्वत देना नहीं चाहते थे। अर्जुन प्रसाद मेहता द्वारा काफी विनती करने के बाद ओहदार तिर्की द्वारा अग्रिम रूप में 4000 लेकर उनका काम करने को तैयार हुए। इधर अर्जुन मेहता ने एसीबी से शिकायत कर दी। उक्त आवेदन का विधिवत सत्यापन करने के क्रम में ओहदार तिर्की के द्वारा अर्जुन प्रसाद मेहता से 10000 रिश्वत मांगने का आरोप सत्य पाया गया। इसके बाद टीम ने जाल बिछाते हुए ओहदार तिर्की को घूस लेते रंगो हाथों पकड़ लिया।