logo

अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के GROUP-B के पहले मैच में हजारीबाग की टीम जीती

FOOTBALL3.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रांची के इरबा में अशक अंसारी के 105 वां जन्म दिन के अवसर पर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) से निबंधित ऑल इंडिया अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट  2023 का आयोजन किया गया। इरबा के अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल ग्राउंड में शनिवार को ग्रुप- बी का पहला मैच खेला गया है। जहां हजारीबाग के राइजींग फुटबॉल कल्ब और अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्टस फाउंडेशन के बीच मुकाबला हुआ। मैच की दूसरी पारी में हजारीबाग की टीम ने एक गोलकर जीत हासिल की। हालांकि, पहली पारी में दोनों टीम गोल करने में असफल रहे। इस दौरान दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक रहा। इस मौके पर काफी संख्या में फुटबॉल प्रेमियों ने खेल का लुत्फ उठाया।  इस टूर्नामेंट का आयोजन इरबा के अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल मैदान में 30 जनवरी से 12 फरवरी तक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रांची के सभी बड़े भवनों में फायर सेफ्टी नियम का कराया जाएगा पालन, टास्क फोर्स होगी गठित

मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया रौशन

मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रौशन को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी, प्रोत्साहन राशि और टी शर्ट से नवाजा गया। जानकारी के मुताबिक रांची की टीम JSSPS और चक्रधरपुर की टीम स्पोर्टींग क्लब बीच मुकाबला 5 फरवरी रविवार को दोपहर 2:00 बजे होगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष अनवार अहमद अंसारी,  मुश्ताक आलम, अध्यक्ष, रांची जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के सईद अहमद अंसारी, अश्विनी शर्मा, समनुर मंसूरी, जमील अख्तर,  आफताब आलम, जावेद अख्तर, फिरोज अहमद अंसारी, फहीम अखतर  आदि मौजूद थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT