logo

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, साल की पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

jharkhand_mantrlai10.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड कैबिनेट (Jharkhand Cabinet) की इस साल की पहली बैठक आज होने वाली है।  बैठक शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन (Project Bhawan Ranchi) में होगी। आज के बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।  उम्मीद जताई जा रही है कि आज रांची में हरमू फ्लाई ओवर (Harmu Flyover) के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव आ सकता है। वहीं रांची स्मार्ट सिटी (Ranchi Smart City) में होटल ताज को भूमि आवंटित किये जाने का प्रस्ताव भी आयेगा। बताया गया कि हरमू फ्लाई ओवर (3.528 किमी) का निर्माण 487 करोड़ रुपये की लागत से होगा। यह फोर लेन होगा। फ्लाइओवर का निर्माण कांके रोड स्थित एसीबी कार्यालय (राजभवन के पीछे) से कराया जायेगा, जो रातू रोड चौराहा पर एलिवेटेड कॉरिडोर को ऊपर से पार करते हुए सहजानंद चौक तक जायेगा।
 

फाइव स्टार होटल होगा ताज

स्मार्ट सिटी में ताज ग्रुप द्वारा फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जायेगा। नगर विकास विभाग द्वारा इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट के लिए भेजा गया है। बताया गया कि पांच एकड़ जमीन में होटल ताज का निर्माण होगा. यह एक फाइव स्टार होटल होगा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\