logo

ED जांच के नाम पर ठगी, वकील पर 5 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप

FRAUD4.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची में ईडी जांच के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। पंडरा थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, वकील सुजीत कुमार पर आरोप है कि उन्होंने ईडी की चार्जशीट में नाम शामिल न करने के लिए 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी की। पीड़ित संजीव पांडेय का आरोप है कि वकील सुजीत ने उन्हें और उनके अधिकारी मित्रों को ईडी के केस से बचाने के नाम पर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद भी उनके नाम ईडी की चार्जशीट में आ गए। संजीव ने जब अपना पैसा वापस मांगा तो अधिवक्ता ने पैसा नहीं होने के एवज में 54 चेक जारी कर दिए और पैसे के बदले अपनी कार दे दी और एग्रीमेंट कर लिया।

अपहरण कर 12 लाख रुपये वसूलने 
वहीं इस मामले में अधिवक्ता सुजीत ने भी संजीव पांडेय के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। अधिवक्ता ने अपने आवेदन में बताया है कि संजीव पांडेय और उसके कुछ साथियों ने उसका अपहरण किया और उससे 12 लाख रुपये वसूलने के बाद उसे छोड़ा। पुलिस दोनों पक्षों की ओर से दर्ज प्राथमिकी की जांच कर रही है। पंडरा ओपी प्रभारी मनीष ने बताया कि पैसे के लेन-देन और अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags - झारखंड न्यूज झारखंड लेटेस्ट न्यूज रांची न्यूज ईडी Jharkhand News Jharkhand Latest News Ranchi News ED