logo

खूंटी में फायरिंग से मच गई अफरा-तफरी, नाबालिग के हाथ में लगी गोली

ुदतग51.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
खूंटी शहर में अचानक अफरा-तफरी मच गई जब एक अज्ञात युवक ने नाबालिग लड़के पर फायरिंग कर दी। यह वारदात शहर के पास स्थित बड़ाईक टोली इलाके में हुई। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच को तेज कर दिया है। गोली की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए। गोली नाबालिग के हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद नाबालिग के परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। खूंटी थाना पुलिस ने इस घटना की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना रविवार सुबह के समय की है। हालांकि, घटना के कारण और इसके पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।