logo

पिता ने बेटी की धारदार हथियार से की हत्या, फिर शव जंगल में दफनाया

hathiyar.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
पलामू जिले के चैनपुर थानाक्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया है। मामला तब सामने आया जब गांव वालों को इसकी सूचना हुई। आरोपी पिता फरार है। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला सलतुआ गांव का है। जहां मथुरा सिंह अपनी 16 वर्षीय बेटी पम्मी के साथ रहता था। 


घर में दोनों का विवाद हुआ था 
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले उसका बेटी से विवाद हुआ था। विवाद में उसने अपनी बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद शव को जंगल में दफना दिया। बेटी की हत्या की खबर ग्रामीणों में फैल गयी। जिसके बाद ग्रामीणों ने आज पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर मिलने पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पहले शव तलाश की। चैनपुर के सदर अंचलाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने दफनाए गए शव को बाहर निकाला। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। 


आरोपी फरार है
चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मथुरा की पत्नी की भी काफी पहले मौत हो चुकी है। वह पहले भी कई आपराधिक मामले में जेल जा चुका है।