logo

रामनवमी को लेकर बिजली विभाग ने बनाया कंट्रोल रूम, ट्रांसफर जले, तार टूटे तो इस नंबर पर करें संपर्क

1351.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रामनवमी त्योहार को लेकर सभी विभाग अलर्ट मोड पर है। खासकर बिजली विभाग ने अपने स्तर से पूरी तैयारी कर ली है। रामनवमी के मद्देनजर विभाग ने कंट्रोल रूम का गठन किया है। यह कंट्रोल रूम स्काडा सेंटर में काम करेगा। इस संबंध में झारखंड बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस को सूचना जारी की है। इसके तहत बताया कि यह कंट्रोल रूम दिनांक 31.03.2023 के दिन 12:00 बजे तक कार्य करेगा।

वाट्सअप से भी दे सकते हैं सूचना

अगर कहीं भी ट्रान्सफार्मर जलने, तार टूटने इत्यादि बिजली की समस्या उत्पन्न होती है तो कंट्रोल रूम का दूरभाष संख्या 0651-2490014 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा Whatsapp No. 9431135682 पर भी सूचना दी जा सकती है। सूचना मिलने के बाद फौरन समस्या को दूर करने की दिशा में कार्रवाई होगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT