logo

2 चरण में चुनाव का स्वागत लेकिन प्रथम चरण की तिथि पर पुनर्विचार करे चुनाव आयोग: कैलाश यादव

k_yadaw5.jpg

रांची 

प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा झारखंड में दो चरण में चुनाव कराने का स्वागत किया है लेकिन तिथि पर आपत्ति की है। यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने राज्य में प्रथम चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को घोषित किया है। राजद की ओर से चुनाव आयोग को सुझाव है कि इस बीच कई बड़े त्यौहार हैं।  31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवंबर को भैया दूज एवं आस्था का महान पर्व छठ 6 एवं 7 नवंबर को है। इसलिए चुनाव आयोग प्रथम चरण के चुनाव की तिथि 15 नवंबर के बाद घोषित करने पर पुनर्विचार करने पर निर्णय लेने चाहिए। 

यादव ने कहा कि चुनाव आयोग राज्य में समय से पूर्व चुनाव कराने का फैसला लिया। लेकिन कहीं न कहीं स्पष्ट संकेत है कि झारखंड में 2 चरण में तिथि निर्धारण में निश्चित रूप से बीजेपी के इशारे पर घोषणा की गई है। इसलिए चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर कुछ सवाल भी खड़े होते हैं। 

Tags - Election Commission reconsider Kailash Yadav Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand