रांची
प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा झारखंड में दो चरण में चुनाव कराने का स्वागत किया है लेकिन तिथि पर आपत्ति की है। यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने राज्य में प्रथम चरण 13 नवंबर और दूसरा चरण 20 नवंबर को घोषित किया है। राजद की ओर से चुनाव आयोग को सुझाव है कि इस बीच कई बड़े त्यौहार हैं। 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवंबर को भैया दूज एवं आस्था का महान पर्व छठ 6 एवं 7 नवंबर को है। इसलिए चुनाव आयोग प्रथम चरण के चुनाव की तिथि 15 नवंबर के बाद घोषित करने पर पुनर्विचार करने पर निर्णय लेने चाहिए।
यादव ने कहा कि चुनाव आयोग राज्य में समय से पूर्व चुनाव कराने का फैसला लिया। लेकिन कहीं न कहीं स्पष्ट संकेत है कि झारखंड में 2 चरण में तिथि निर्धारण में निश्चित रूप से बीजेपी के इशारे पर घोषणा की गई है। इसलिए चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर कुछ सवाल भी खड़े होते हैं।