हजारीबाग
हजारीबाग का एक युवक रांची से लापता हो गया है। युवक की मां उनैजा खातून ने पुलिस से लिखित शिकायत अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है। उनैजा ने आवेदन में कहा है कि उनका पुत्र पिछले 23 सिंतबर से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। युवक का नाम अरसी और पिता का नाम शम्सुद्दीन बताया गया है। कहा कि लापता युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। बताया है कि युवक 23 सितंबर को डोरंडा रांची से गायब हो गया है और अब उसके परिवार व परिजन काफी परेशान हैं। पुलिस को दिये आवेदन में युवक की मां ने अपना पता डॉ जाकिर हुसैन रोड, हजारीबाग बताया है। युवक की उम्र 41 साल बताई गयी है औऱ उसका रंग गोरा है। उसने भूरा रंग का टीशर्ट और खाकी पैंट पहन रखी है।