logo

IAS अधिकारी विनय चौबे समेत कई लोगों के ठिकानों पर ED की रेड

मपदह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
धनतेरस की सुबह-सुबह ईडी की टीम रांची के कई स्थान पर पहुंची और छापेमारी कर रही है। रांची में दर्जनों ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। IAS अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद सचिव गजेंद्र सिंह समेत कई रसूखदार के ठिकानो पर अहले सुबह ईडी की टीम पहुंची है। छापेमारी में दस्तावेज और डिजिटल उपकरण को खंगालने में लगी है। जानकारी के अनुसार शराब नीति घोटाला मामले में ईडी यह छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि इससे जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ में भी यहां के अधिकारियों से पूछताछ की गई थी। 


बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पहले ही इस मामले में उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।  रांची के विकास कुमार ने एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था। जिसके बाद रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई, आवेदन में कहा गया था कि शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में ही रची गई थी और आबकारी नीति में फेरबदल कराया गया था।

Tags - ED Ranchi ED news ED latest news ED Vinay Chaubey Vinay Chaubey residence Vinay Chaubey ED liquor scam

Trending Now