होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें पुराने गिले-शिकवे को भुलाकर दुशमन भी दोस्त बनकर होली के रंगों में डूब जाते हैं। ऐसा ही एक दृष्य विधानसभा परिसर में देखने को मिला। जहां कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और डॉ इरफान अंसारी एक दूसरे को गले लगाया। इसके साथ ही दोनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस दौरान अनुप सिंह ने इरफान अंसारी को बड़ा भाई तो इरफान ने अनूप सिंह को छोटा भाई कहा। वहीं, इरफान अंसारी ने कहा कि भाई से गलती हो जाती है तो क्या वह अधिक दिनों तक एक दूसरे से नाराज रह सकते हैं क्या. होली है, इसलिए गिले-शिकवे दूर हुए।
यह भी पढ़ें: नियोजन नीति पर 13 मार्च को सदन में जवाब देगी सरकार- आलमगीर आलम
अनूप सिंह ने कराया था जीरो FIR
मालूम हो की कैश कांड में डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाडी के खिलाफ विधायक अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराया था। हालांकि कैश कांड में फंसे तीनों विधायकों को हाईकोर्ट से राहत मिल चुकी है. जिसके बाद विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह के दौरान दोनों विधायकों ने पुरानी नाराजगी को छोड़ कर एक-दूसरे को गले लगाया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT