logo

CM हेमंत सोरेन को DC ने एयर शो का दिया निमंत्रण, रांची में 19 और 20 अप्रैल को पहली बार होगा यह खास कार्यक्रम

HEMDC.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार भारतीय वीयुसेना का एयर शो होने जा रहा है। यह खास कार्यक्रम 19 और 20 अप्रैल को नामकुम स्थिक खोजा टोली के आर्मी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रित किया है। इस एयर शो में भारतीय वायुसेना की मशहूर सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम हिस्सा लेगी। यह टीम हवाई जहाज से आसमान में शानदार करतब दिखाएगी, जिन्हें देख लोग दंग रह जाएंगे। एयर शो दोनों दिन सुबह 9:45 बजे से 10:45 बजे तक चलेगा। यानी हर दिन एक घंटे तक आसमान में वायुसेना का दम देखने को मिलेगा। 

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Latest News Chief Minister Hemant Soren Ranchi DC Manjunath Bhajantri Air Show