द फॉलोअप डेस्कः
रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों पर जानलेवा हमला हुआ। नितेश कुमार और रंजीत पांडेय पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला किया गया। आरोप है कि हमलावर ने कंपनी से बिजनेस लोन लिया था और समय पर किस्त नहीं दे रहा था। इसको लेकर नितेश ने फोन पर किस्त मांगी थी, जिससे नाराज होकर हमलावर ने जान से मारने की धमकी दी और फिर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी
नितेश कुमार और रंजीत पांडेय आय फाइनेंस लिमिटेड में कार्यरत हैं।
हमलावर अमरावती कॉलोनी चुटिया निवासी है और उसने अपने 4-5 साथियों के साथ मिलकर हमला किया।
हमले में दोनों कर्मचारी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस की कार्रवाई
अरगोड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- पुलिस हमलावरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है।