द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और क्षेत्रीय सिनेमा के विकास पर जोर देते हुए कल "धरोहर – सम्मान, संवाद और संकल्प" समारोह अदन वाटिका, कुटियातू में आयोजित किया जाएगा। यह खास आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा।
इस समारोह का मकसद झारखंडी सिनेमा, लोकसंस्कृति और राज्य की फिल्म नीति में सुधार के लिए एक खुले संवाद का मंच तैयार करना है। यहां विभिन्न जिलों से आए फिल्मकार, कलाकार, तकनीशियन और सांस्कृतिक कार्यकर्ता अपने अनुभव साझा करेंगे, अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाएंगे और उन चुनौतियों पर चर्चा करेंगे जो क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण, प्रचार-प्रसार और वितरण में सामने आ रही हैं।
आम तौर पर झारखंडी फिल्मों को सिनेमाघरों में जगह न मिलने, बजट की कमी, और गैर-मैत्रीपूर्ण फिल्म नीति जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। “धरोहर” समारोह में इन मुद्दों पर खुलकर बातचीत होगी और साथ ही यह प्रयास किया जाएगा कि नीति निर्माताओं, मीडिया, और संस्कृति प्रेमियों के सहयोग से इन समस्याओं का समाधान निकाला जा सके। इस आयोजन में ट्राइबल सिनेमा ऑफ इंडिया (TCI) और अन्य झारखंडी कला एवं सांस्कृतिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी इसे एक सामूहिक आंदोलन का स्वरूप दे रही है।