द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के धनबाद में झाड़ियों से मिली एक अनाथ बच्ची को अमेरिकी दंपति ने गोद ले लिया है। इस लावारिस बच्ची को नई जिंदगी देने वाली दंपति एरिजोना से भारत आई है। केंद्रीय दत्तक संसाधन प्राधिकरण (CARA) की निगरानी में दंपति ने बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आपको बता दें, अमेरिकी दंपति ने 15 महीने की बच्ची को गोद लिया है। यह बच्ची 2023 में गोविंदपुर-धनबाद हाइवे के पास झाड़ियों में लावारिस हालत में एक राहगीर को मिली थी। जिसने गंभीर हालत में बच्ची को आसर्फी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां नाजुक हालत में मिली बच्ची का इलाज किया गया।
बच्ची को CARA सेंटर में रखा गया था
आपको बता दें, इस मामले में धनबाद के चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के जिला अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया बच्ची को विशेष रूप से सेंट्रल अडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (CARA) के सेंटर पर रखा गया था। लेकिन उसके परिवार का कोई भी सदस्य दावा करने नहीं आया। तब CWC ने उसे गोद लेने के लिए CARA के पोर्टल पर अपलोड कर दिया।टॉड ने अडॉप्शन के लिए किया था आवेदन
CARA के पोर्टल पर टॉड बैंक और उनकी पत्नी ने भी बच्चा गोद लेने के लिए आवेदन किया हुआ था। इसकी सूचना मिलने पर केंद्रीय एजेंसी CARA ने टॉड के आवेदन और बच्ची की जानकारी का मिलान किया। इसके बाद बच्ची को उनके लिए चुना गया।
एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, टॉड बैंक पेशे से अमेरिका के एरिजोना में व्यापारी हैं। बच्ची के लिए टॉड अपनी बहन और CARA के अधिकारियों के साथ धनबाद पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी की। बहरहाल, किसी कारणवश टॉड बैंक की पत्नी भारत नहीं आ पाई। वह एरिजोना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।
शनिवार को बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी हुई,जिसके बाद बच्ची को टॉड बैंक को सौंप दिया गया। इस खुशी के अवसर पर CARA के प्रोजेक्ट अधिकारी नीरज डे, CWC अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी साधना कुमारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।