logo

DGHC सपोर्टेड रक्त केंद्रों की समीक्षा, शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक रक्त संग्रह करने का निर्देश

DHCH.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 15 अप्रैल शनिवार को बैठक हुई। जिसमें डीजीएचएस सपोर्टेड रक्त केंद्रों की समीक्षा की गयी। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 320924 यूनिट रक्त जुटाने पर खुशी का इजहार किया। साथ ही इसे अब तक का सर्वाधिक रक्त संग्रह बताया गया है।

यह भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट ने परिवहन सचिव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट किया जारी, जाने क्या है वजह

स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करने का निर्देश

इस दौरान डॉ भुवनेश प्रताप सिंह सभी रक्त केंद्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि संबंधित जिला उपायुक्त से वार्ता कर अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक रक्त संग्रह किया जाए। वैसे निजी अस्पताल जो सरकारी अथवा निजी रक्त केंद्र से रक्त ग्रहण करते हैं किंतु उनके द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं किया जाता है वैसे निजी अस्पतालों को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए संबंधित रक्त केंद्र के पदाधिकारी बैठक करें। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन के क्रम में मंत्री, जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को विशेष रुप से आमंत्रित किया जाए एवं उससे संबंधित वीडियो का फुटेज यूट्यूब पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्लड स्टोरेज सेंटर को फगसनल करने का निर्देश दिया, ताकि एनीमिया के चलते होने वाले मैटरनल डेथ को रोका जा सके। वहीं, उन्होंने जिला अस्पतालों में रक्तदान संबंधित होल्डिंग में शतकवीर रक्त दाताओं का फोटो लगवाने का भी निर्देश दिया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT