logo

मंईयां सम्मान की राशि 1 हजार से बढ़कर हो सकती है 2500, आज कैबिनेट की बैठक में फैसला संभव

CM2112.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज झारखंड कैबिनेट की बैठक है। बैठक दोपहर 12 बजे से प्रोजेक्ट भवन में आहूत की गई है। आज कई अहम प्रस्तवाों पर मुहर लग सकती है। उसमें से एक है मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाने का फैसला। दरअसल हेमंत सरकार झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपये से बढ़कर हर माह 2500 रुपये करने की तैयारी में है। आज होने वाली बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है। इस प्रस्ताव पर मुहर लगते ही मंईयां सम्मान योजना के तहत निबंधित 53 लाख महिलाओं को हर साल 30 हजार रुपये मिलने लगेंगे। 


दिसंबर से मिल सकती है राशि

प्रभात खबर में छपी खबर के मुताबिक राज्य सरकार पांचवीं किस्त के रूप में दिसंबर में 2500 रुपये दे सकती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि छठ पर चौथी किस्त की राशि जारी की जायेगी। पांचवीं किस्त की राशि दिसंबर में संभावित है। गौरतलब है कि भाजपा ने हर माह 2100 रुपये देने की बात कही है। इसके जवाब में झामुमो ने प्रतिमाह 2500 रुपये देने की बात कही है। इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिख कर झामुमो ने झामुमो सम्मान योजना का फॉर्म भरवाने के लिए अनुमति मांगी थी। 
 

Tags - Hemant Cabinet Hemant Soren Government Mainiyan Samman Yojana Jharkhand Government Jharkhand News