logo

सदन के बाहर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन, पूछा- 5 लाख युवाओं के नौकरी का क्या हुआ

लगककग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भाजपा विधायक सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा विधायकों ने एक बड़ा पोस्टर निकाला है जिसमें वह हेमंत सरकार को भ्रष्ट, निकम्मी, झूठी, लुटेरी और युवाओं को ठगने वाली बता रही है। विधायकों ने जो पोस्टर पकड़ा हुआ है उसमें आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं रसोईया के परमानेंट करने की बात लिखी हुई है। साथी ही भाजपा विधायकों ने पूछा है पर शिक्षक के परमानेंट करने के वादे का क्या हुआ? सहायक पुलिस के परमानेंट का क्या हुआ? होमगार्ड के परमानेंट का क्या हुआ? पोषण सखी के परमानेंट का क्या हुआ? जल सहिया और कृषि मित्र के परमानेंट का क्या हुआ? कंप्यूटर कर्मी डाटा ऑपरेटर के परमानेंट का क्या हुआ? पैरामेडिकल कर्मी के परमानेंट का क्या हुआ? व्यवसाय शिक्षकों की मांग पूरी करो। आराजपत्रित कर्मचारियों की मांग पूरी करो। 5 लाख युवाओं की नौकरी का क्या हुआ? ग्रेजुएट को 5000 और पोस्ट ग्रेजुएट को 7000 बेरोजगारी भत्ता देने के वादे का क्या हुआ? 

Tags - Jharkhand Assembly Monsoon Session Jharkhand Vidhan Sabha Session Monsoon Session Jharkhand Jharkhand Legislative Assembly Session Ranchi Assembly Session Jharkhand Assembly Proceedings Monsoon Session Highlights Jharkhand Politics Legislative Bus