logo

रांची : दो अल्पसंख्यक कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए डीसी ने कल्याण विभाग से किया अनुरोध

DC10.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रांची के दो प्रखंडों में अल्पसंख्यक कब्रिस्तानों की घेराबंदी होगी। ओरमांझी प्रखंड के ग्राम चुट्टूपालू और मांडर प्रखंड के कंजिया ग्राम में अल्पसंख्यक कब्रिस्तान शामिल है। इसको लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से आवंटन एवं स्वीकृति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। डीसी ने इसे लेकर विभागीय सचिव को पत्र लिखा। जिसमें कार्यपालक अभियंता NREP-1 रांची द्वारा अल्पसंख्यक कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी के लिए तकनीकी स्वीकृति प्राप्त प्राक्कलन भी समर्पित किया गया है। चुट्टूपालू में अल्पसंख्यक कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए प्राक्कलित राशि 16,34,000 रुपये है। जबकि, मांडर प्रखंड के कंजिया ग्राम के कब्रिस्तान के लिए प्राक्कलित राशि 21,16,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: वज्रपात से मृत पशु के आश्रित को मुआवजा राशि का होगा भुगतान, डीसी ने दी स्वीकृति

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT