द फॉलोअप डेस्क
प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से मृत पशु के आश्रित को जिला प्रशासन की ओर से 25 हजार की मुआवजा राशि का भुगतान होगा। रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इसे लेकर राशि भुगतान की स्वीकृति दे दी है। तमाड़ अंचल के डिंबूजर्दा थाना के रहने वाले संजय महतो पिता हराधन महतो को प्राकृतिक आपदा से मृत पशु के लिए क्षति मुआवजा के लिए अनुदान राशि भुगतान के लिए उपायुक्त ने स्वीकृति दी है। बता दें कि 17 जून 2021 को वज्रपात की घटना में उनके मवेशी की मृत्यु हो गई थी। तमाड़ अंचल अधिकारी, बुंडू उप समाहर्ता भूमि सुधार एवं अनुमंडल पदाधिकारी की अनुशंसा के आलोक में डीसी द्वारा मुआवजा राशि भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बोले सीएम हेमंत- केंद्र सरकार हमारा अभिभावक, झारखंड पर दें विशेष ध्यान
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT