logo

सर्वदलीय बैठक : पहलगाम हमले के बाद मोदी के साथ आये राहुल, कहा- केंद्र के हर एक्शन को समर्थन

PARTIES24.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

दिल्ली में आज केंद्र सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी दलों ने एकजुटता दिखाई। बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आतंक के खिलाफ उठाए गए हर कदम में उनकी पार्टी सरकार के साथ है। उन्होंने स्पष्ट किया, "सभी दलों ने हमले की निंदा की है और हमने केंद्र को हर तरह की कार्रवाई के लिए पूरा समर्थन दिया है।" कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री इसमें मौजूद थे। खरगे के मुताबिक, "हमने सरकार से जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करने की अपील की है।"


आप के संजय सिंह ने बैठक में आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की मांग उठाई, वहीं तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि सुरक्षा में चूक पर भी चर्चा हुई। सभी दलों ने सरकार को भरोसा दिलाया कि आतंकवाद से निपटने में वे पूरी तरह साथ हैं।
केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू ने बताया कि सरकार ने सभी दलों को जरूरी जानकारी दी है और आतंक के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। करीब दो घंटे चली इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेण रिजिजू मौजूद थे।
विपक्ष की ओर से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आप के संजय सिंह, एनसीपी की सुप्रिया सुले, तृणमूल के सुदीप बंद्योपाध्याय और राजद के प्रेमचंद गुप्ता समेत कई नेता शामिल हुए। सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से गृह सचिव गोविंद मोहन और खुफिया प्रमुख तपन डेका ने भी स्थिति की जानकारी दी।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest