logo

JAC ने 11वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें की घोषित, 20 मई से शुरू होगा एग्जाम 

JAC_OFFICE1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा 20 मई से 22 मई तक पूरे राज्य में आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा 789 केंद्रों पर होगी, जिसमें लगभग 3.55 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में विद्यार्थियों से 5 विषयों में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, हर विषय के लिए 40 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, जिनके उत्तर विद्यार्थी OMR शीट पर देंगे। परीक्षा 2 पालियों में होगी पहली पाली सुबह 10:45 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी।

विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड 13 मई से जैक की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में 4 विषयों में पास होना जरूरी होगा। विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा। जैक सचिव जयंत मिश्रा ने जानकारी दी कि इस बार परीक्षा में प्रत्येक विषय के लिए 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन भी किया जाएगा। स्कूल प्रबंधन इसे तय फॉर्मेट में भरकर जैक को भेजेगा। यह 23 मई से 31 मई के बीच वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। सभी जिलों के अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। परीक्षा खत्म होने के बाद OMR शीट समय पर भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं। भले ही CBSE की तुलना में यह परीक्षा थोड़ी देर से हो रही है, लेकिन जैक ने जून के तीसरे सप्ताह तक परीक्षा परिणाम जारी करने का लक्ष्य रखा है।


 

Tags - Jharkhand news Jharkhand Hindi news Jharkhand academic council 11th board exam