द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जुड़े लाभुकों के लिए आधार लिंक कराने को लेकर 29 अप्रैल को रांची जिले में पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह फैसला रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर लिया गया है। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। शहरी क्षेत्रों के लाभुकों को अपने संबंधित बैंक शाखाओं में जाकर आधार लिंक करवाने की सुविधा दी गई है।
यह सुविधा सिर्फ उन्हीं लाभुकों के लिए है जिन्हें 3 अप्रैल या उसके बाद मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत एकमुश्त 7500 रुपये मिले हैं। जिन लाभुकों का आधार पहले ही लिंक हो चुका है, उन्हें दोबारा शिविर में आने की जरूरत नहीं है। शिविर के सुचारू संचालन के लिए सभी बीडीओ और सीओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि वे सभी बैंक शाखाओं को लाभुकों की सूची उपलब्ध कराएं और बैंक प्रतिनिधियों की प्रतिनियुक्ति भी सुनिश्चित करें। सरकार के नए नियम के अनुसार, अब योजना की राशि सिर्फ आधार से लिंक एक ही बैंक खाते में भेजी जाएगी।