logo

जमशेदपुर : ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगों ने उड़ाए 2.57 लाख

CYBER_THAG.jpg

द फॉलोअप डेस्क

सोशल मीडिया पर ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने जमशेदपुर के एक युवक को अपना निशाना बनाया है। इस दौरान साइबर ठगों ने तापस कुमार दास के अकाउंट से 2,57,480 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित तापस कुमार कुमार परसुडीह स्थित मां दुर्गा अपार्टमेंट में रहतें हैं। वहीं, पीड़ित युवक ने इस संबंध में साइबर थाना में मामला दर्ज करया है।.

यह भी पढ़ें: बच्चों का पेट नहीं भर पा रहा था पिता, गला घोंटकर कर दी हत्या

सइबर ठगों ने कैसे बनाया युवक को अपना शिकार 

इस संबंध में पीड़ित तापस ने साइबर पुलिस को बताया कि उनके व्हाट्सएप पर 601163814339 नंबर से नौकरी का मैसेज आया था। जिसमें बताया गया कि इंस्टाग्राम में तीन प्रोफाइल को फॉलो करना है। प्रोफाइल को फॉलो करने के बाद एक इंप्लॉय कोड दिया गया। इसके बाद टेलीग्राम ऐप के माध्यम से इसाबेला शर्मा और तामराह पार्कर से बात कराई गई। इस दौरान खाते में 450 और 2724 रुपये दिए गए। जिसमें ठगों ने तीन हजार रुपये की मांग की। इस दौरान साइबर ठगों ने कहा कि जितने रुपये डालोगे उसका कुछ प्रतिशत बढ़ाकर उनकी ओर से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसा कर कई बार में कुल 2,57,480 रुपये तापस ने ठग द्वारा बताई गई साइट में डाल दिए। कंपनी की साइट पर कुल 3,88,369 रुपये दिखा रहा था। लेकिन, अब वह साइट अचानक से गायब हो गया। वहीं, अब रुपये निकालने के लिए ठगों द्वारा और 1 लाख 84 हजार रुपये की मांग किया जा रहा है। वहीं, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT