सिमडेगा, अमन मिश्रा
झारखंड के सिमडेगा जिले के रामरेखा धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। मेला का आयोजन 26 से 28 नवम्बर तक हो रहा है। इसमें बनारस से भी साधु-संत पहुंचे हैं। मेले का उद्घाटन सांसद सुदर्शन भगत ने किया। मेले के दूसरे दिन सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को सुबह से ही लक्ष्मण कुंड में स्नान करने के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। खबर है कि देर रात तक लोगों ने पूजा अर्चना की। प्रात: आठ बजे से नाम प्रारंभ हरिकीर्तन एवं रात्रि में संत महात्माओं का सत्संग प्रवचन का आयोजन किया गया था। 28 नवंबर को प्रात: आठ बजे नाम समाप्ति, हवन पूजन, विसर्जन, भंडारा महाप्रसाद के वितरण के साथ मेला का समापन होगा।
शांतिपूर्वक भक्तों ने किये देवी-देवताओं के दर्शन
बता दें कि रामरेखा स्थल में आने वाले श्रद्धालु पहले रामरेखा बाबा की समाधि स्थल पर पूजा अर्चना करते हैं। इसके बाद ही मुख्य मंदिर की ओर बढ़ते हैं। मुख्य मंदिर में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। शांतिपूर्ण माहौल में श्रद्धालुओं ने गुफा के अंदर स्थित देवी-देवताओं और संतों के दर्शन किये। बता दें कि मेला में बनारस से साधु-संत पहुंचे हैं। मेला में मुख्य रूप से खेल-तमाशा, पूजन सामग्री, खेल-खिलौने, होटल के अलावे अन्य सामग्रियों से संबंधित दुकानें भी लगायी गयी हैं।
जिला प्रशासन ने किये सुरक्षा के ठोस इंतेजाम
मेला परिसर में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए महिला व पुरुष बल तैनात किये गये हैं। वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी भी ड्यूटी दे रहे हैं। भीड़ को संभालने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यापक एवं पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं हर चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि मेला के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो।