हाजारीबाग के कोन्हरा खुर्द स्थित जीटी रोड पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में दंपती की मौत हो गई। मृतकों की पहचान डीलो साव और उसकी पत्नी लीलावती देवी की रूप में हुई। दंपती ग्राम बरकट्ठा के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक डीलो साव अपनी बाइक से मौगडहा बरही अपने मामा घर से अपने घर पत्नी के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान बरही के तरफ से आ रही एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में डीलो साव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया। लेकिन, हजारीबाग ले जाने के दौरान ही उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। बताया गया कि उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना बरकट्ठा थाना क्षेत्र स्थित कोन्हरा खुर्द स्थित जीटी रोड की है।
यह भी पढ़ें: नियोजन नीति पर 13 मार्च को सदन में जवाब देगी सरकार- आलमगीर आलम
2 घंटे तक रहा जीटी रोड जाम
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया। इसके साथ ही सड़क निर्माण कार्य करवा रही एक कंपनी के ऑफिस में जमकर उत्पात मचाया। जहां कई कंप्युटर को बी तोड़ दिया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने घटना का जिम्मेवार सड़क निर्माण करवा रही कंपनी को ठहराया। इस दौरान करीब दो घंटे तक जीटी रोड जाम रहा है। जिसके वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT