logo

विदेशी निवेश पाने वालों में झारखंड टॉप 8 राज्यों में, सीएम के स्पेन और स्वीडन दौरे का क्या पड़ेगा असर

CMAIR.jpg

रांची
झारखंड ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के क्षेत्र में देशभर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है और अब यह टॉप 8 राज्यों में शामिल हो गया है। यह संकेत है कि वैश्विक निवेशकों की नजरें अब झारखंड पर टिकने लगी हैं। इस उभरते रुझान को और रफ्तार देने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 अप्रैल से स्पेन और स्वीडन की यात्रा पर जा रहे हैं, जहां वे निवेशकों से संवाद करेंगे। उनके साथ वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम भी शामिल होगी। यह दौरा सिर्फ एक शिष्टाचार यात्रा नहीं, बल्कि राज्य में निवेश की संभावनाओं को जमीन पर उतारने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। सरकार का फोकस राज्य में उद्योग अनुकूल माहौल तैयार करने और निवेशकों के विश्वास को मजबूत करने पर है।
2021 में लागू हुई झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये के निवेश और पांच लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री का यह विदेशी दौरा इसी रणनीति का विस्तार है।
उद्योग निदेशक सुशांत गौरव ने इस दौरे को लेकर उम्मीद जताई है कि इससे निवेश को लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा। उनके मुताबिक, “हम स्पेन और स्वीडन में संभावित निवेशकों को राज्य की नीतियों और अवसरों की विस्तृत जानकारी देंगे। चाहे पीपीपी मोड हो या जॉइंट वेंचर – राज्य सरकार हर विकल्प पर निवेशकों को सहयोग देने के लिए तैयार है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरे के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से झारखंड की औद्योगिक संभावनाओं को प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि निवेशकों को राज्य के प्रति भरोसा और स्पष्टता मिल सके।
एफडीआई के टॉप राज्यों में झारखंड
झारखंड की खनिज संपदा और सरल निवेश नीति ने इसे वैश्विक निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बना दिया है। वित्त विभाग की ओर से हाल ही में जारी झारखंड औद्योगिक सर्वेक्षण 2024-25 की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2019 से 2024 के बीच राज्य में कुल 19,383 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है। देशभर में इसी अवधि में कुल 20,35,681.30 करोड़ रुपये का एफडीआई आया, जिसमें झारखंड की हिस्सेदारी इस बात का संकेत है कि राज्य अब निवेश के क्षेत्र में पीछे नहीं है। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री का यह विदेश दौरा इस ग्राफ को और ऊंचा करने में कितना कारगर साबित होता है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest