logo

झारखंड में पुनः शुरू हुआ ‘डोनर कार्ड’, राज्यभर के रक्तदान संगठनों ने सरकार का जताया आभार

IRFAAN335.jpg

रांची
झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी की अपील पर राज्य सरकार द्वारा छह वर्षों बाद एक बार फिर 'ब्लड डोनर रिप्लेसमेंट कार्ड' (डोनर कार्ड) योजना को पुनः लागू करने के निर्णय के उपलक्ष्य में बुधवार को रांची प्रेस क्लब में एक आभार समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में भाकपा माले विधायक कॉमरेड अरुप चटर्जी, प्रख्यात अर्थशास्त्री और सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज, तथा राजद के राज्य महासचिव कैलाश यादव शामिल रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता 'लहू बोलेगा रक्तदान संगठन' के संस्थापक और राज्य समन्वयक नदीम खान ने की। संचालन सूरज झंडाई, विषय प्रवेश हर्ष वर्धन और धन्यवाद ज्ञापन सपन कुमार महतो ने किया। समारोह में अतिथियों का स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और अजमेर दरगाह की चादर भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राज्यभर के 74 से अधिक सक्रिय रक्तदान संगठनों/आयोजकों की उपस्थिति रही, जो झारखंड के पाँचों प्रमंडलों—दक्षिणी छोटानागपुर, उत्तरी छोटानागपुर, कोल्हान, पलामू और संथाल परगना—से आए थे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को एक 9-सूत्रीय प्रस्ताव स्मार पत्र के रूप में सौंपा गया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि रक्तदान से जुड़े सभी मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा, "डोनर कार्ड झारखंड की आवश्यकता थी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इसे फिर से शुरू किया गया। यह रक्तदान संगठनों की एकजुट अपील का परिणाम है।"

विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि, "डोनर कार्ड का प्रभावी संचालन हमारी भी जिम्मेदारी है और रक्तदान के मुद्दों पर मिलकर काम किया जाएगा।" ज्यां द्रेज ने रक्तदान कार्य को "सच्ची मानवीय सेवा" बताते हुए सभी रक्तदाताओं को सलाम किया।  समारोह में झारखंड के कोने-कोने से आए सैकड़ों रक्तवीरों की उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में शब्बीर अंसारी, मनोज कुमार, खुबैब शहीद, दीपेश चौहान, श्वेता किन्नर, ललिता चौहान, विवेकानंद वर्मा, पॉवेल कुमार, विनय कुमार, अनूप कुमार, चंदन चौहान, शेखर कुमार, पिंकी गुप्ता, जयंत मुंजाल, गणेश राम, सोरेन, प्रशांत रंजन, दीक्षा राय, आयुष साहू, साहिल सोनी, सौरव खालखो, कुमारी ऋचा, अकरम राशिद, मो. फ़हीम, असफ़र खान, शहनवाज़ अब्बास, दानिश रहमानी, मो. मोजाहिद, नौशाद क़ादरी, नसीम खान, साज़िद उमर, मो. बब्बर सहित अनेक रक्तदाताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। ये सूचना नदीम खान, झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी, रांची की ओर से मिली है। 


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest