logo

गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में झारखंड कांग्रेस मजबूत होगी - बंधु तिर्की

bandhu_on_stage.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) के नए प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmed Mir) अपने पहले झारखंड दौरे (first jharkhand tour) पर हैं।  कांग्रेस कमेटी की ओर से संगम गार्डन में स्वागत समारोह आयोजन किया गया है। समारोह में संबोधित करते हुए झारखंड कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) ने कहा है कि झारखंड के नवनियुक्त प्रभारी गुलाम अहमद मीर के कुशल मार्गदर्शन में झारखंड में कांग्रेस पार्टी की स्थिति और भी अधिक मजबूत होगी। मीर के नेतृत्व में हम कांग्रेस की विचारधारा को जमीनी स्तर पर आम लोगों के बीच कहीं अधिक प्रभावी रूप में पहुंचा पायेंगे और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी कहीं अधिक बेहतर सामंजस्य के साथ आम मतदाताओं के बीच में अपनी छवि के साथ ही अपने वैचारिक आधार को और भी ज्यादा प्रभावी बनायेगी।


आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे
बंधु तिर्की ने कहा कि लोकसभा में जो सीट शेयरिंग होगा। हमें जो सीट मिलेंगे हम गठबंधन के लिए उसे जीतने का कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।  निश्चित रूप से आने वाला दिन में आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। मुझे विश्वास होगा कि यह आवाज पुर दिल्ली तक गूंजेगी।


रांची एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
झारखंड प्रभारी नियुक्त होने के पश्चात आज पहली बार झारखंड आए मीर का राजधानी के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर तिर्की के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस अवसर इस विशेष रूप से टाना भगतों का दल भी मौजूद था। जिन्होंने अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र और करतल ध्वनि के साथ कांग्रेस के नए प्रभारी का अभिनंदन किया।