द फॉलोअप डेस्क
बोकारो जिले के गोमिया अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को धनबाद एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सोमवार को हुए इस ऑपरेशन में ललन कुमार 20 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार हुए। इसके बाद एसीबी की टीम उसे धनबाद ले गई।
जानकारी के मुताबिक, ललन कुमार एक व्यक्ति से ऑनलाइन रजिस्टर टू में नाम सुधारने के बदले एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। पैसे नहीं देने पर वह लगातार व्यक्ति को चक्कर लगवा रहे थे। परेशान होकर व्यक्ति ने धनबाद एसीबी में इसकी शिकायत की। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और सोमवार को ललन कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए उसके आवास के पास गिरफ्तार कर लिया। इस छापेमारी का नेतृत्व धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने किया।
राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद गोमिया अंचल कार्यालय और प्रखंड के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस मामले पर डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अधिक जानकारी के लिए वरीय अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने इससे ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया। फिलहाल, एसीबी की टीम इस मामले की आगे जांच कर रही है।