logo

झारखंड महिला टीम ने 13वीं सीनियर नेशनल पारा वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक 

sport0024.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
तमिलनाडु के इरोड में आयोजित 13वीं सीनियर नेशनल पारा वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 में झारखंड की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। टीम ने लगातार बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर फाइनल तक का सफर तय किया। टीम के कोच श्री मुकेश कंचन ने बताया कि झारखंड ने अपने पहले मैच में कर्नाटक को 18-25 से हराया। इसके बाद दूसरे मैच में उत्तराखंड को 16-25 से हराकर टीम ने अपनी बढ़त बनाई। तीसरे मैच में तेलंगाना के खिलाफ 15-25 से शानदार जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में झारखंड का मुकाबला राजस्थान से हुआ, जो पिछले वर्ष की चैंपियन थी। झारखंड की टीम ने इस मैच में शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और 13-25 से एकतरफा जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में झारखंड का सामना हरियाणा से हुआ। झारखंड की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कड़े मुकाबले में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।


महिला टीम के खिलाड़ियों में कप्तान प्रतिमा तिर्की, असुंता टोप्पो, तारामनी लकड़ा, पुष्पा मिंज, शकुंतला देवी, महिमा उरांव, अनीता तिर्की, सरिता भूटकुमरी, संजुक्ता एक्का और सुनीता कुमारी शामिल थीं। पारा ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, झारखंड डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता, पारा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड की सचिव सरिता सिन्हा, उपाध्यक्ष पतरस तिर्की, समाजसेवी जगदीश सिंह जग्गू, संजू कुमारी, शिवरानी कुमारी, आर्यन और समस्त झारखंडवासियों ने टीम को बधाई दी।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest