logo

हिरासत में NSUI के राजवर्धन, जंतर-मंतर पर पेपर लीक, एनईपी 2020 और यूजीसी ड्राफ्ट नियमों का किया विरोध, पहुंचे राहुल गांधी

ns.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। इस दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राजवर्धन ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में लिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजवर्धन ने कहा कि छात्रों के हक और हकूक की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेंगे। जानकारी हो कि दिल्ली के जंतर-मंतर में एनएसयूआई एवं इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एनईपी 2020, यूजीसी ड्राफ्ट नियमों और पेपर लीक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे। उन्होंने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। 

NSUI के विरोध प्रदर्शन में लोकसभा नेता राहुल गांधी ने आरएसएस पर हमला करते हुए कहा, “एक संगठन भारत के भविष्य, भारत की शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास कर रहा है। उस संस्था, उस संगठन का नाम RSS है। सच्चाई यह है कि अगर हमारी शिक्षा व्यवस्था उनके हाथों में चली गई, जो धीरे-धीरे हो रहा है, तो यह देश बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। कुछ दिन पहले, प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले पर बात की। मैं उनसे कहना चाहता था कि कुंभ मेले पर बोलना अच्छी बात है लेकिन उन्हें भविष्य के बारे में भी बोलना चाहिए। उन्हें बेरोजगारी के खिलाफ बोलना चाहिए। आपकी सरकार ने इस देश के युवाओं को बेरोजगार बना दिया है और आपको इसके बारे में भी बोलना चाहिए। इस प्रदर्शन में झारखंड के अध्यक्ष बिनय उरांव, एनएसयूआई की राष्ट्रीय समन्वयक आरुषि सिंह समेत झारखंड के सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


 

Tags - Jharkhand News Delhi News Jantar Mantar NSUI India Alliance Rahul Gandhi Rajwardhan Thakur