द फॉलोअप डेस्कः
सांसद महुआ माझी के सड़क हादसे में घायल होने की खबर सुनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ ऑर्किड अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना। दोनों ने मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मौके पर मुख्यमंत्री ने ऑर्किड अस्पताल के चिकित्सकों से महुआ माजी के स्वास्थ्य सुधार से संबंधित जानकारी ली। मालूम हो कि राज्यसभा सांसद महुआ माजी और उनके परिजन महाकुंभ स्नान कर वापस रांची लौट रहे थे, बुधवार के अहले सुबह लातेहार जिला स्थित होटवाग गांव के समीप पहुंचते ही उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में महुआ माजी और उनके परिजन घायल हुए हैं।