द फॉलोअप डेस्क
महाकुंभ में अनगिनत हादसों और बदइंतेजामी को दूर करने के लिए विशेष एक्ट तैयार किया जायेगा। माना जा रहा है कि इससे हादसों में कमी आयेगी और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने इस बारे में जानकारी दी। महाजन ने नासिक कुंभ को लेकर हुई बैठक पर कहा, "हम यहां एक एक्ट लाना चाहते हैं ताकि कुंभ मेले का काम अच्छे से हो, सरल हो, और तेजी से हो। आज मुख्यमंत्री जी ने जो बैठक की उसमें चर्चा हुई, आने वाले सत्र में इस एक्ट को लाया जाएगा। कुंभ के लिए परिवहन, हवाई मार्ग, रेलवे, भीड़ प्रबंधन और आरोग्य, आदि को लेकर बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसे की कमी नहीं होगी, ये कुंभ सुरक्षित हो, इसी को लेकर आज चर्चा हुई।