द फॉलोअप डेस्कः
7 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बोकारो में कार्यक्रम है। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी शनिचर बाजार स्थित मैदान में होना है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य की मद्य निषेध व उत्पाद विभाग के मंत्री बेबी देवी का कार्यक्रम होना है। यह कार्यक्रम डुमरी उपचुनाव के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण है। सीएम डुमरी को लेकर जगह-जगह हुंकार भर रहे हैं क्योंकि सत्ता पक्ष हर हाल में यह सीट जीतना चाहती है। सीएम के आगमन को लेकर बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी एसपी प्रियदर्शी आलोक द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन को लेकर विधि व्यवस्था का मुआयना किया गया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर काफी जोरशोर से तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड के साथ-साथ सभास्थल और वाहनों के पार्किंग स्थल सहित आसपास के जगहों का भी अच्छी तरह से निरक्षण किया गया है।
कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन
बता दें की सोमवार 7 अगस्त को चंद्रपुरा प्रखंड में विभिन्न विभागों के योजनाओं की शिलान्यास, उद्घाटन और परिसम्पत्ति वितरण समारोह का आयोजन प्रस्तावित है, जिसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी में उपचुनाव होना है। जिसकी तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री लगातार इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। जगरनाथ महतो की पत्नी को चुनाव से पहले ही मंत्री पद की शपथ दिला दी गई है। चुनावी जमीन तैयार करने को लेकर मुख्यमंत्री लगातार डुमरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम रहे है। इस कार्यक्रम में स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी सह मंत्री बेबी देवी भी साथ रहेंगी।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT