द फॉलोअप डेस्क
रांची जिले के सिल्ली प्रखंड में घाघरा सतिया पर 5 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से आरसीसी पुल की स्वीकृति मिली है। इस पुल के निर्माण से कार्याडीह पतराहातु और बंसतपुर पंचायत के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने पुल निर्माण के लिए स्वीकृति दी है। इस मौके पर ग्रामीणों ने डॉ अंसारी को बधाई और धन्यवाद दिया।
बता दें कि कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश ने पुल निर्माण के लिए मंत्री से अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती थी। ग्रमाीण मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुल निर्माण के लिए 5 करोड़ 97 लाख परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश के साथ रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो, मुचीराम महतो, राघव महतो, महाबीर महतो, प्रकाश महतो, पूर्व मुखिया श्रीहरी महतो, राधेश्याम महतो, सहजा लोहरा, नरसिंह महतो, बलराम महतो, घासीराम पातर मुण्डा, भूनेश्वर महतो, ज्योति महतो, प्रकाश महतो, ललिता देवी, रामेश्वर महतो, भोगेस्वर महतो, सुधीर महतो, घासीराम महतो, इंद्रा लोहरा, परिक्षित महतो, ज्योति महतो, अखिल चन्द्र महतो, आदि सैकड़ो लोगों ने माननीय मंत्री डॉ इरफान अंसारी को बधाई एवं धन्यवाद प्रेषित किया।