logo

लोकसभा चुनाव में दिव्यांगों का 100% मतदान हो, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिये निर्देश

a659.jpeg

द फॉलोअप डेस्क, रांची:

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में कोई भी मतदाता नहीं छूटे यह हम सबों की सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेवारी है। समाज के सभी प्रबुद्धजनों, स्वंयसेवी/ स्वैच्छिक/ गैरसरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील है कि वैसे मतदाता, खासकर दिव्यांगजन, जो आपके आस-पड़ोस में हैं और वे अपना मतदाता पहचान पत्र अब तक नहीं बना पाए हैं उनकी सहायता कर उनका मतदाता पत्र बनवा दें। वोटर हेल्पलाइन ऐप्प के माध्यम से अथवा नजदीकी बीएलओ से संपर्क करने पर उनका मतदाता पहचान पत्र आसानी से बन जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है इसलिए, देश के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस बात को आत्मसात कर लें कि आपके ही मत से सरकार बनती है और देश की भावी दिशा तय होती है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार आज रांची में दिव्यांगजनों की सहायता के लिए कार्यरत एक स्वयं सेवी संस्थान के द्वारा आयोजित स्टेक होल्डर्स के प्रशिक्षण सत्र को संबोधित कर रहे थे।

रांची में दिव्यांग वोटर्स ने किया था 90% वोटिंग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विगत के चुनाव में रांची में पीडब्लूडी मतदाताओं ने 90% से अधिक मतदान किया है। आसन्न लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर सभी पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाताओं से अपील है कि वे देश की इस महापर्व में अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें ताकि यह आंकड़ा शत-प्रतिशत तक पहुंचे। इनसे सभी मतदाताओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है ताकि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें । उन्होंने कहा कि इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर जन-सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाना है। दिव्यांग, गर्भवती माताओं एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए हरेक मतदान केंद्र पर पर रैंप, शेड, पेयजल, शौचालय एवं अलग से कतार की व्यवस्था रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग के सक्षम ऐप का उपयोग कर दिव्यांग मतदाता अपने लिए व्हील चेयर की व्यवस्था कर सकेंगे। 

मतदाताओं के लिए फ्री रहेगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट
मतदान के दिन इन मतदाताओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए फ्री पास की सुविधा रखी जानी है, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध नहीं रहेगा वहां इनके लिए मतदान केन्द्र तक आने जाने के लिए निजी वाहन भी भाड़े पर रखे जाएंगे।  इसके साथ-साथ जो वाहन से भी मतदान केंद्र पर आने में असक्षम हैं उनके लिए घर पर ही मताधिकार के प्रयोग की व्यवस्था की गई है। 

निर्वाचन केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधायें रहेंगी
उन्होंने कहा कि आगामी निर्वाचन में सभी बूथों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध है अथवा नहीं इसके हेतु एक थर्ड पार्टी सोशल ऑडिट टीम द्वारा सभी बूथों पर सर्वेक्षण के कार्य किया जा रहा है जिससे निष्पक्ष रूप से सभी बूथों का ऑडिट हो सके ससमय आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्यालय, संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, राँची विवेक कुमार सुमन, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, रांची सुरभि सिंह, विवेक कुमार सिंह एवं स्वयंसेवी संस्था के स्टेकहोल्डर्स एवं दिव्यांग मतदातागण उपस्थित थे।