logo

विशेष सत्र : चंपाई ने एक बार भी हेमंत का नहीं लिया नाम, बोले - आदिवासी-मूलवासी का विकास नहीं हुआ 

chima.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

विश्वास मत के समर्थन में बोलने के लिए सदन में खडे हुए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने एक बार भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ दिनों के लिए गठबंधन की ओर से नेतृत्व का भी मौका मिला। पक्ष-विपक्ष दोनों ने इस राज्य में नेतृत्व किया है। इसके बावजूद जो विकास आदिवासी-मुलवासी समाज का होना चाहिए था वो नहीं हुआ है। नेता प्रतिपक्ष डेमोग्राफी के बदलने पर बात कर रहे थे।

आदिवासियों की संख्या सिर्फ संथाल में ही कम नहीं हुआ है बल्कि रांची में भी कम हुआ है।आज राज्य के अंदर में फिर से नया काम काज की शुरुआत होगी। यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सदन के अंदर कही। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश धनी प्रदेश है। हम सभी मिलकर इस प्रदेश के भले के लिए काम करें।

 झारखण्ड की स्थिति को सुधारना ही हमारा काम होना चाहिए। जिस उदेश्य से झारखण्ड राज्य लिया गया, उसे पूरा करना है। सरना धर्म कोड देना है। आदिवासियों की सुरक्षा, इनकी संस्कृति और इनकी भाषा की रक्षा करना है।