द फॉलोअप डेस्क
बोकारो पुलिस लाइन के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक महिला का शव मिला है। शव कीचड़ से सना हुआ है और उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिला के दोनों हाथ की कलाई कटी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 12 थाना प्रभारी और सार्जेंट मेजर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। साथ ही महिला की पहचान कराने की भी कोशिश कर रही है।