logo

उपमुखिया की गोली मारकर हत्या मामले का 7 घंटे में खुलासा, 3 आरोपी पकड़े गये; पुलिस ने क्या बताया

MUKHIYA06.jpg

पटना 
गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात अपराधियों ने JDU नेता महेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। महेश मिश्रा चुड़िहारा गांव के निवासी थे और बेलागंज प्रखंड में जदयू महासचिव के साथ-साथ अपने पंचायत के उपमुखिया भी थे। घटना के बाद गया एसएसपी आनंद कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीएसपी (विधि-व्यवस्था) रवि प्रकाश सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। विशेष जांच टीम का गठन किया गया, और एफएसएल व तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।


तेजी से की गई कार्रवाई में पुलिस ने सात घंटे के भीतर ही तीन आरोपियों—कामता मिश्रा, सुधीर मिश्रा और रणधीर मिश्राको गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों आरोपी भी चुड़िहारा गांव के ही रहने वाले हैं। फिलहाल, पुलिस उनसे सघन पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है। घटना के चश्मदीद गवाह राकेश मिश्रा के अनुसार, हत्या का मुख्य आरोपी चंचल मिश्रा अभी भी फरार है। उन्होंने बताया कि महेश मिश्रा चंचल मिश्रा के पिता के भोज में शामिल होने गए थे। भोज से लौटते समय अपराधियों ने घात लगाकर हमला किया। लोग खेतों की ओर भागे, जबकि महेश मिश्रा सड़क के रास्ते निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी हमलावरों ने उन्हें पकड़ लिया और चार गोलियां मार दीं।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हमलावर कुल छह थे, जो हत्या के बाद फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इस हत्या की वजह पंचायत चुनाव की रंजिश हो सकती है। महेश मिश्रा ने लगातार दो बार चंचल मिश्रा के भाई को हराया था, जिससे दोनों पक्षों में पुरानी दुश्मनी चली आ रही थी।

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi