logo

Ranchi : बीजेपी ने निकाली सरकार की शवयात्रा, कहा- सत्ता द्वारा संरक्षित है राज्य में भ्रष्टाचार

deepak4.jpg

रांची: 
 
भारतीय जनता पार्टी द्वारा हेमंत सरकार के संरक्षण में बढ़ रहे भ्रष्टाचार ,खनिज संसाधनों की लूट के खिलाफ प्रदेश भर में सभी जिला मुख्यालयों में 27 स्थानों पर शव यात्रा निकाल पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम में अलग-अलग स्थानो में प्रदेश पदाधिकारी, सांसद-विधायकगण शामिल हुए। बीजेपी रांची महानगर के द्वारा हरमू चौक से अरगोड़ा चौक तक निकाली गई शव यात्रा एवं पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश शामिल हुए। 

सड़क पर संघर्ष के लिए तैयारी बीजेपी
दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी सड़क पर संघर्ष के लिये कमर कस चुकी है। राज्य सरकार के नाक के नीचे भ्रष्ट अधिकारी के दोनों हाथ भ्रष्टाचार में लिप्त है। दीपक प्रकाश ने कहा कि बिना सरकार के संरक्षण के खनिज संपदा की लूट नहीं हो सकती। राज्य से कोयला,बालू, स्टोन चिप्स के अवैध उत्खनन एवम तस्करी की जांच हो, जिससे यह साबित हो सके कि इस लूट में कौन कौन राजनेता,पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मधु कोड़ा प्रकरण को भी यह सरकार पीछे छोड़ चुकी है। सत्ता में बैठें हुए लोग एवं भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से राज्य के खनिज संसाधन को लूटा जा रहा है।

राज्य सरकार के संरक्षण में लूट जारी है
दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त होने और भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दिये जाने का आरोप लगाया। दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में खनिज संसाधनों की लूट है।राज्य सरकार के संरक्षण में यह लूट जारी है।अब जब इडी के जरिये भ्रष्ट अधिकारियों की लूट कथा सामने आ रही है तो कांग्रेस, झामुमो और राजद जैसी पार्टियां इसका समर्थन करने की बजाये विरोध करने में लगी हैं।राज्य सरकार में अगर नैतिक साहस है तो पूजा सिंघल प्रकरण की सीबीआई जांच की अनुशंसा करे।

झामुमो का जांच एजेंसी पर सवाल उठाना गलत
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि खान सचिव के ठिकानों पर छापेमारी से अवैध तरीकों से अर्जित पैसे का मामला सामने आया है। जब केवल सचिव के ठिकानों से इतने पैसों की बरामदगी सामने आ रही है तो सरकारी नुमाइंदों के पास कितनी राशि होगी, यह समझना कठिन नहीं। राज्य सरकार और झामुमो अगर जांच एजेंसियों की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं तो यह गलत है।